कई कार्ययोजनाओं के लोकार्पण के साथ , विपक्षियों पर जमकर बरसे उपमुख्यमंत्री- केशव प्रसाद मौर्य
HTN Live
रिपोर्ट-सुरेन्द्र कुमार वर्मा
जनपद सीतापुर के महमूदाबाद तहसील में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शाम 4:00 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में पहुंचे। महमूदाबाद जवाहरलाल नेहरू पॉलिटेक्निक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का स्वागत करते हुए और स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम कर शुभारंभ किया कार्यक्रम में देरी से आने के लिए उन्होंने जनता से विशेष का महिलाओं से क्षमा मांगी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विधायक सांसद के द्वारा सौँपी गई क्षेत्रीय विकास के लिए मांग पत्र को पढ़ते हुए कहा कि बिना किसी देर करते हुए तत्काल अधिकारियों को आदेश दिया जाएगा की समस्त कार्य योजनाएं तत्काल प्रभाव से निर्धारित की जाए इसके बाद उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर हमला बोला और आने वाले विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटों का दावा किया महमूदाबाद विधानसभा में भी जनता से अपील की कि इस बार महमूदाबाद विधानसभा में कमल का फूल खिलाए और सत्ताधारी पार्टी से हट कर विकासवादी पार्टी में अपनी भागीदारी निभाएं उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता से अपेक्षा की कि इस बार महमूदाबाद में कमल का फूल खिलेगा और महमूदाबाद प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होगा
इस दौरान उन्होंने सीतापुर सहित कई क्षेत्रों की कार्य योजनाओं का लोकार्पण किया और विभिन्न लाभार्थियों जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री जन कल्याण आरोग्य योजना की लाभार्थियों को सांकेतिक चाबी सौंपी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को महमूदाबाद में 254 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया जिसमें सबसे प्रमुख सीतापुर शहर में बिजवार में वे रेल उपरिगामी सेतु का लोकार्पण के साथ एक घंटे के कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही भाजपा पदाधिकारियों संग बैठक करने के बाद प्रेसवार्ता भी की गुरुवार को महमूदाबाद-बिसवां मार्ग पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में दोपहर बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हेलीकॉप्टर से उतरे।जवाहरलाल नेहरू पॉलीटेक्निक में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 254 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया 75 करोड़ की लागत से सीतापुर शहर में बिजवार में बने रेल उपरिगामी सेतु का लोकार्पण हुआ जिले में अन्य जगहों पर होने वाले निर्माणकार्यों का भी शिलान्यास किया
सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम-
चप्पे चप्पे पर पर दिखी कड़ी सुरक्षा उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर के प्रशासन बड़ी मुस्तैदी के साथ हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक तैनात रहा कार्यक्रम स्थल तक ले जाने की तैयारी को लेकर भी प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी वहीं मेटल डिटेक्टर के साथ सभी आने वाले लोगों की जांच की जा रही थी।
No comments