आठ लाख अड़तालिस हजार रूपए सहित 22 अभियुक्त जुआँ खेलते गिरफ्तार!
HTN Live
संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर
सिधौली /सीतापुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु जनपदीय पुलिस को वृहद एवम् सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सिधौली के नेतृत्व में थाना सिधौली तथा सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जुआ खेलते हुए कुल 22 व्यक्तियों को हाइवे रेस्टोरेन्ट व मोहम्मद हारून के घर से गिरफ्तार किया गया। मौके से कुल 6,80,300/-रुपये मालफड़, 52 ताश के पत्ते व 06 अदद चार पहिया वाहन बरामद हुआ तथा सभी अभियुक्तों की नियमानुसार जामातलाशी लेने से 1,68,550/- रुपये व 27 अदद मोबाइल बरामद हुए।
बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनुश्चित की जा रही है। अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कठोर निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी।
पंजीकृत अभियोग:-मु0अ0सं0- 440/2021 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना सिधौली सीतापुर ।
बरामदगी का विवरणः-
• मालफड़ 6,80,300/-रुपये,
• जामा तलाशी 1,68,550/- रुपये
• 06 अदद चार पहिया वाहन
• 27 अदद मोबाइल बरामद
• 52 अदद ताश के पत्ते
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरणः-
1. मो0 हारुन पुत्र स्व0 इश्तियाक हुसैन निवासी ग्राम अहमदपुर जट थाना सिधौली जनपद सीतापुर
2. राजेश कुमार वाजपेई पुत्र स्व0 उदय प्रताप निवासी पंडितपुरवा पूरा बहादुरपुर थाना कोतवाली देहात हरदोई
3. जितेन्द्र कुमार मिश्र पुत्र चन्द्र कान्त नासी ग्राम साता थाना कछौना जनपद हरदोई
4. मिथिलेश मिश्र पुत्र राम मिलन नि0 मो0 तोपखाना थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ
5. श्याम गुप्ता पुत्र राम सरन गुप्ता निवासी नादरगंज थाना सरोजनी नगर लखनऊ
6. मो0 अनवर पुत्र शेर मोहम्मद निवासी 556/9 ख सुजानपुरा थाना आलमबाग जनपद लखनऊ
7. कृष्ण मोहन मिश्र पुत्र छोटे लाल पुत्र मोहल्ला भूखाखा नाथ मेला मैदान थाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी
8. रामू भार्गव पुत्र बाबू राम निवासी भगवानपुर थाना कोतवाली देहात सीतापुर
9. बलराम श्रीवास्तव पुत्र ज्ञानेश कुमार निवासी मो0 प्रकाश नगर थाना कोतवाली सदर लखीमपुर
10. विशाल कौशल पुत्र स्व0 शेषनरायन निवासी मो0 प्रेम नगर थाना सिधौली सीतापुर
11. निखिल प्रताप सिंह पुत्र अजय कुमार निवासी मो0 प्रेम नगर कस्बा सिधौली थाना सिधौली जनपद सीतापुर
12. राज कुमार भार्गव पुत्र रामेश्वर निवासी भगवानपुर निवासी कोतवाली देहात जनपद सीतापुर
13. संजय जैसवाल पुत्र राधेश्याम निवासी मो0 निर्मल नगर थाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी
14. रमा शंकर शर्मा उर्फ गंगू पुत्र भगौती प्रसाद निवासी मो0 प्रेम नगर थाना सिधौली सीतापुर
15. अमित कुमार सिंह पुत्र स्व0 शान्ति स्वरूप निवासी ग्राम व पोस्ट बलामऊ थाना कछौना सदरा
16. संदीप गिरी पुत्र शिव प्रसाद निवासी सरवा फूलवेहड लखीमपुर खीरी
17. विजय कुमार सिह पुत्र चांद सिह निवासी मो0 हिदायत नगर थाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी
18. प्रमोद कुमार रैदास पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम पूराबहादुर थाना कोतवाली देहात हरदोई
19. सलामत पुत्र शेल अली निवासी चन्द्रपुरा थाना कोतवाली सदर लखीमपुर
20. इरफान पुत्र चुन्नू निवासी अहमदपुर जट थाना सिधौली सीतापुर
21. रईश पुत्र मो0 रजा निवासी मो0 नाजिरापुर कोतवाली नगर बहराईच
22. अभय सिह मौर्य पुत्र स्व0 श्री राम निवासी म0न0 283 बहरा सौदागर सिनेमारोड थाना को0 नगर हरदोई
को मौके पर जुंआं खेलते पकडा गया!
No comments