Breaking News

हमराह संस्थान के तत्वधान में धूमधाम से मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

HTN Live




 सिधौली /सीतापुर सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर मंगलवार को हमराह एक्स कैडैट एन सी .सी. सेवा संस्थान के तत्वधान में देश के लिए सर्वस्व न्यौछावार करने का संकल्प लिया। श्री वामन माध्यमिक विद्यालय बौनाभारी सिधौली सीतापुर  में सशस्त्र सेना झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया। संस्थान के सचिव ज्ञानेश पाल धनगर ने बच्चों को संबोधित करते हुए  कहा कि हम देश की सेवा करने वाले सैनिक को इस बात की गारंटी देते हैं कि जनता हर हाल में उनके परिवार के साथ खड़ी रहेगी। बताया कि पूरे देश में सात दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इसके माध्यम से देश की जनता से धन संग्रह कर कोष में एकत्र किया जाता है। कोष का उपयोग शहीद हुए सैनिकों, युद्ध के दौरान विकलांग हुए सैनिक व सेवानिवृत्त सैनिकों के परिवार के कल्याण के लिए किया जाता है। आज का दिन देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले सैनिकों के परिवार के लिए कुछ करने का दिन होता है। हम सभी लोग कोष के लिए अपना योगदान देते हैं और सेना के झंडे को अपने सीने पर लगाकर फक्र महसूस करते है


पाल ने  बताया कि देश के 32 राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड व 392 जिला सैनिक कल्याण बोर्ड सशस्त्र सेना झंडा दिवस के माध्यम से देश की जनता से धन संग्रह का कार्य करते हैं। इसमें कालेजों की मुख्य भूमिका होती है

श्री राम मौर्य ने बच्चों को बताया कि यह दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण के लिए भारत की जनता से धन का संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। यह दिवस सर्वप्रथम 7 दिसंबर 1949 को मनाया गया था। उस दिन से आज तक यह दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है वहीं 
कुछ छात्रों ने चार्ट पर झंडे बनाएं तो कुछ छात्रों ने शहीद सैनिकों की याद में वृक्षारोपण किया



इस मौके पर सहायक अध्यापक राजा राम ,प्रेमलता ,सा0अ0 आशीष मौर्य, मनोज ,सुनिल सोनम,अंकिता यादव, पुष्पा ,स्वीटी, बबली रावत, मोहिनी यादव श्रीधर, अंशुमान सिंह ,महक,चांदनी,अभिषेक राजपुत ,सौरभ ,सोनू ,अनुपम
 आदि छात्र, छात्रा,अध्यापक उपस्थित रहे

No comments