Breaking News

विश्व मानव अधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया विश्व मानवाधिकार दिवस

HTN Live




रिपोर्टर--- सुरेन्द्र कुमार वर्मा
महमूदाबाद/सीतापुर मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में विश्व मानव अधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण "ट्रस्ट" भारत के प्रशासनिक कार्यालय महमूदाबाद के एम.एस.के.डी.पब्लिक स्कूल(परिसर) मोहल्ला रमुवापुर  में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें सर्वप्रथम  राष्ट्रीय संरक्षक एस.एस. दिनकर द्वारा ध्वजारोहण किया गया 

विद्यालय के बच्चों एवं अभिभावकों, शिक्षकों व संगठन के पदाधिकारियों ,सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया, उसके उपरांत हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए प्रथम सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई और अन्य शहीदों को संस्था के सभी सदस्यों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ! माननीय एस.एस. दिनकर राष्ट्रीय संरक्षक जी ने विश्व मानवाधिकार के विषय में विस्तार से बताया एवं मानव जाति के अधिकारों के विषय में भी विस्तार से चर्चा की और कहा कि हमारे मूल अधिकारों के साथ हमारा शिक्षा अधिकार भी जुड़ा हुआ है ,अतः आप लोग अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरुक करें और साक्षर बनाएं जिससे उनको प्राप्त होने वाली योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके और अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें |

 सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार प्रकट किए!कार्यक्रम में उपस्थित मा.ओम प्रकाश पांडेय राष्ट्रीय प्रभारी ,श्रीमती सालिया बेगम राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ,सपना श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्षा युवा महिला सशक्तिकरण मानवाधिकार मोर्चा, नीरज कुमार प्रशासनिक कार्यालय प्रभारी, चक्र सुदर्शन पांडेय प्रदेश न्याय एवं विधि सलाहकार मंत्री उत्तर प्रदेश, दीपक मौर्य मीडिया प्रभारी रामपुर मथुरा, रोहित मिश्रा मीडिया प्रभारी महमूदाबाद, अनिल कुमार वर्मा ,रोहित सोनी, अतुल कुमार, ओम वर्मा, आशीष गुप्ता, गोवर्धन लाल, सीताराम आदि सदस्य , पदाधिकारी छात्र– छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रह

No comments