Breaking News

उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों से तमाम सभासदों ने लखनऊ के जी० पी०ओ० पर सभासद एसोशिएशन (उ०प्र०) के बैनर शांति पूर्वक दिया धरना

                            HTN Live


उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों से तमाम सभासदों ने लखनऊ के जी० पी०ओ० पर  सभासद एसोशिएशन (उ०प्र०) के बैनर शांति पूर्वक दिया धरना।

अध्यक्ष नीरज इंसान की अगुवाई में सात सूत्रीय ज्ञापन पिछले महीने 08 नवम्बर को नगर विकास मन्त्री आशुतोष टंडन जी को दिया था ज्ञापन , मांगें न पूरी होने पर दिया था धरने की चेतावनी।

प्रशासन ने पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक कराया गिरफ्तार , पुलिस वैन में गिरफ्तार किया गया प्रदेश के सभी जिलों के सभासदों को।

अपने हक की आवाज उठाना भी नागवार गुजर रहा उ० प्र० सरकार।
आखिर बी० जे० पी० सरकार क्यों कर रही है सभासदों के अधिकारों का हनन।

एक सभासद प्रधान से ज्यादा मत पाकर चुना जाता है। विधानसभा चुनाव में सभासद बताएगें अपनी पीड़ा। और सरकार को दिखाएगें अपनी एकता की ताकत ।

सरकार ने नहीं यदि सभासदों को नहीं किया रिहा और नहीं मानी मांगें तो जनपद स्तर पर किया जाएगा , सरकार खुला का विरोध ।
        सभासद साजिद अली खान
              नगर पंचायत प्रतापगढ़ 
                 सिटी , प्रतापगढ़ (उ०प्र०)

No comments