Breaking News

चाइल्ड लाइन सीतापुर के द्वारा मनाया जा रहा है चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह

HTN Live

चाइल्ड लाइन सीतापुर के द्वारा मनाया जा रहा है चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह।




                     संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर
सीतापुर /बताते चलें चाइल्डलाइन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित दूर भाष सहायता सेवा है चाइल्ड लाइन 0 से 18 वर्ष तक के उन सभी बच्चों के लिए मदद करती है जो बच्चों के हितों की रक्षा के लिए तैयार हैं चाइल्ड लाइन 1098 इमरजेंसी सेवा है पेस संस्थान के तत्वावधान में चाइल्ड लाइन सीतापुर का संचालन  पेस संस्थान की मुख्य सचिव श्रीमती राजविंदर कौर व चाइल्डलाइन जिला समन्वयक सीतापुर श्री सर्वेश शुक्ला द्वारा किया जा रहा है



इस सप्ताह के अंतर्गत बच्चों के साथ गोष्टी , निबंध, रंगोली, प्रतियोगिताएं व रैली,समुदाय के साथ जागरूकता कार्यक्रम । कैंप शिविर लगाकर चाइल्ड लाइन के बारे में जानकारी। तथा जिले के मुख्य अतिथियों को चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतिम दिन जिलाधिकारी महोदय सीतापुर, पुलिस अधीक्षक सीतापुर ,जिला प्रोबेशन अधिकारी सीतापुर, बाल कल्याण समिति सीतापुर , ए एच टी यू सर सीतापुर को बैच लगाकर सप्रेम भेंट भी दी गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चाइल्डलाइन टीम सीतापुर से अतुल कुमार, हरीश राज ,राजाराम ,राहुल ,आदित्य प्रकाश, शिल्पी ,सुनीता देवी ,ऋतू गुप्ता, उपस्थित रहे ।

No comments