बहुत हो गया, अब दूर की जाए शहर की गन्दगी। जब हम अपने घर को साफ रख सकते हैं तो शहर को क्यों नहीं - इंजिनियर हया फातिमा
HTN Live
लखनऊ - इसमें कोई शक नही कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने बहुत डेवलपमेंट और तरक्की कि है, इसके बावजूद अभी भी शहर में गन्दगी बरक़रार है। इसके लिए सबसे बड़े जिम्मेदार हम और आप ही हैं। यह बातें सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ की इंजिनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कही। उन्होंने आगे कहा कि हम यह क्यों भूल जाते हैं कि जब हम अपने घर को साफ सुथरा रख सकते हैं तो शहर को क्यों नहीं ? हमलोग घर के अंदर ज़रा भी गन्दगी पसन्द नहीं करतें। थोड़ी भी गन्दगी घर में देखने पर नाराज़ होने वाले सड़क पर क्यों पान मसाला खा कर थूक देते हैं और शहर को गंदगियों से पाट देते हैं। अपने घर का कूड़ा पार्क में क्यों डाल देते हैं ? हमें कूड़ा दान क्यों नजर नहीं आते हैं ? नगर निगम के सफाई करने वाले मुलाजिम अगर सफाई करने नहीं आतें तो हम उनकी शिकायत क्यों नहीं करते हैं ? इंजीनियर हया फातिमा ने आगे कहा कि अपने घर के बाहर नालियों पर स्लैब डाल कर या उसका ग़ैर क़ानूनी कब्ज़ा कर नालियों को चौक कर देते हैं। अगर हम इन सब बातों का ईमानदारी से खयाल रखें तो हमारा शहर बिल्कुल साफ सुथरा नजर आने लगेगा।
इंजीनियर हया फातिमा ने आगे कहा कि यह शहर हमारा, आपका सभी लोगों का है। हमें बेदारी मुहीम चला कर शहर को साफ सुथरा रखना होगा। शहर साफ सुथरा होगा तो बाहर से आने वाले लोगों एवम टूरिस्टों को खुशी महसूस होगी और हम लोगों को भी फख्र महसूस होगा। हम सभी लोगों को एक जिम्मेदार शहरी की तरह शहर को साफ सुथरा रखने में अपना - अपना पूरा सहयोग देना होगा और लोगों से अपील करनी होगी कि नालियों को चौक ना करें, इसपर स्लैब ना डालें और नालियों को ग़ैर क़ानूनी क़ब्जे से नजात दिलाएं तो किसी तरह कि कोई परेशानी नहीं होगी। सिटी स्टेशन के सामने हामिद रोड, लखनऊ जो कभी साफ सुथरा हुआ करता था, यहां पर भी गन्दगी का अंबार है जिसकी वजह कर नालियों चौक हो जाती है और नालियों का गन्दा पानी रोड पर बहता रहता हैं। हमें बेदारी मुहीम चलाकर इस शहर के मोहल्ले, गली, रोड और कॉलोनी को साफ सुथरा रखना होगा।
No comments