हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73 वां एनसीसी दिवस
HTN Live
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73 वां एनसीसी दिवस
संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर
लखनऊ/आपको बताते चलें की 75वें में एनसीसी दिवस के अवसर पर खालसा इंटर कॉलेज नाका लखनऊ में एनसीसी कैडेटों द्वारा इस दिवस को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इसमें चीफ गेस्ट ३ यूपी नवल यूनिट एनसीसी खालसा इंटर कॉलेज के एएनओ एवं प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह साहब, सीनियर एक्स कैडेट रह चुके व वर्तमान में हमराह एक्स कैडेट सेवा संस्थान के लखनऊ जिला प्रभारी अंशु कश्यप जी, जालेद्र कुमार विपिन वर्मा ,गौरव त्रिपाठी ,जेडी कैडेटस सौरभ अरोड़ा ,शिवम अरोड़ा ,सर्वेश मिश्रा ,आकाश कुमार नफीस अंसारी और वेदांश सोनी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments