शिया पी जी कालेज व लखनऊ जिला निर्वाचन आयोग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत
HTN Live
मतदाता जागरूकता
स्टुडेंट वेलफेयर काउंसिल / 63 एनसीसी / एन यस यस शिया पी जी कालेज एंव लखनऊ जिला निर्वाचन आयोग के संयुक्त तत्वावधान मे आज दिनाँक 24 नवम्बर.2021 को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का अभियान चलाया गया । इस कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं को मतदान के प्रति मतदान हमारा अधिकार है और इसकी निर्धारित आयु पर चर्चा की ।
छात्र व छात्राओं को वोटर कार्ड बनवाने के लिये फार्म 6 का वितरण लगभग 200 छात्रों व छात्राओं को किया गया, साथ ही छात्राओं को अपने आस - पडोस को भी वोटर कार्ड बनवाने के लिये प्रेरित करनें को कहा गया। इस अवसर पर अपर उपानगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार , तहसीलदार कल्याण, प्रबंधक अब्बास मुर्ताज शमी ,एम जे एमसी विभागाध्यक्ष डा.प्रदीप शर्मा , चीफ प्राकटर डा. भुवन भास्कर श्रीवास्तव, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डा.जमाल हैदर जैदी, डा.शबी रजा, डा.मेहंदी हसन नोलड अधिकारी शिव शंकर वर्मा सुपरवाइजर प्रवेश पाल, बी एल ओ दातादीन, शिखा कुमारी, पूजा रानी गौतम, प्रवीन कुमार ,बृजनंदन दुबे, राम कुवंर,उपस्थित रहें।
इस कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी निर्वाचन 172 उत्तर बिधानसभा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की प्राचार्य मोहम्मद मियां व बोर्ड आँफ ट्रस्टी सरवत तकी ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम लगभग 200 छात्रों व छात्राओं उपस्थित रही।
No comments