Breaking News

गरीब व मध्यम लोगों को गुमराह कर रही है भाजपा रवि तिवारी

                                    HTN Live

लखीमपुर : जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संभावित निघासन विधानसभा के उम्मीदवार रवि तिवारी ने कहां की उज्जवला योजना में कभी मुफ्त सिलेंडर देकर हर हफ्ते रसोई गैस के दाम बढ़ा दिए जाते हैं l
मुफ्त खाद्यान्न बांटकर बाजार को कृतिम तेजी की आग में झोंक दिया जाता है ऐसे में गरीब और मध्यम वर्ग का जीना दूभर हो गया है l जनता को मुखोटे वाली भाजपा सरकार की असलियत समझनी चाहिए और चुनाव आने पर भरपूर जवाब देना चाहिए l ताकि यह भाजपा वाले जनता की जेबू पर डाका ना डाल सकें l
कांग्रेस नेता रवि तिवारी ने कहा कि हर रोज डीजल पेट्रोल खाद गैस के दाम बढ़ जाते हैं सजेशन कटिंग महंगाई दिखाई जा रही है l
प्राइवेटाइजेशन मुहिम चलाकर किया जा रहा है कुल मिलाकर देश को बेचने की तैयारी की जा रही है किसान आत्महत्या करने पर विवश हो रहा है जब की पूर्व कांग्रेस सरकार ने डीजल पेट्रोल खाद राशन के दाम इतने नहीं थे भले ही उन्होंने मुफ्त राशन नहीं दिया और यदि उस पर कोरोना जैसी महामारी आई होती तो भाजपा सरकार से अधिक राशन गरीबों में बांटा जाता और महंगाई भी नहीं बढ़ाई जाता है

No comments