♦️👉 दिल्ली :- उत्तराखंड मांगे भू कानून संघर्ष समिति ने सौंपा सांसदो को ज्ञापन
♦️👉 भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर द्वारा
♦️👉 भाजपा मुख्यालय मे राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद श्री अनिल बलूनी जी स्वयं आकर हमसे मिले व ज्ञापन पत्र के साथ सकरात्मक बातचीत रही।
♦️👉श्री प्रदीप टम्टा जी राज्य सभा सांसद से उनके निवास पर मिले जिन्होंने हमें समय ही नहीं दिया अपितु भू कानून लागू करवाने के विषय पर चर्चा भी की सांसद अजय भट्ट जी भी अपने आवास पर पूजा अर्चना हेतु नहीं मिल पाए उनके भी कार्यालय अधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंप दिया गया है। सांसद श्रीमती माला विजयलक्ष्मी शाह जी के कार्यालय में भी ज्ञापन पत्र सौंपा दिया गया है। इस सफर के सभी साथियों का कोटि कोटि वंदन जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय आज दिया।
♦️👉1.अनिल पंत जी, 2.सतेंद्र सिंह रावत जी, 3.मोहन सिंह रावत जी, 4.सरिता कठैत जी, 5.करूणा भट्ट जी, 6.प्रेमा धोनी जी, 7.रजनी ढ़ोडियाल जोशी जी, 8.आशा भरारा जी, 9. प्रभा बिष्ट जी 10.देव भद्री जी, 11.डा अश्विन रतूड़ी जी, 12. पंकज शर्मा जी, 13. किशोर रावत जी 14. जगत सिंह बिष्ट
उत्तराखंड मांगे भू कानून संघर्ष समिति ने सौंपा सांसदो को ज्ञापन
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
August 14, 2021
Rating: 5
No comments