Breaking News

स्वतंत्रता दिवस को हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान उत्तर ने हर्षो उल्लास से मनाया गया

                                 HTN Live

    
ऐ वतन,वतन मेरे आबाद रहे तू ।
मैं जहां रहूं-जहां में याद रहे तू ।।
ऐ वतन,मेरे वतन,प्यारे वतन ।
तू ही मेरी मंजिल,पहचान तुझी से ।।
 15 अगस्त 2021 दिन रविवार :हर वर्ष की भांति इस बार भी हर्षो उल्लास के साथ 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया लखनऊ उत्तर विधानसभा 172 के फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड नंबर 75 के प्रीति नगर कॉलोनी में संपन्न किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हर वर्ष की भांति समाज सेवक जे पी दिवेदी ने कहा कि समाज की कुरीतियों की लड़ाई लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहता हूं समाज को जोड़ने के लिए एक दूसरे का सहयोग लेता रहता हूं 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनऊ बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्री चंदन लाल दीक्षित जी ने किया झंडारोहण कार्यक्रम में और कहा कि समाज के साथ एक दूसरे का सहयोग करना समाज सेवा है समाज में रहते हुए सभी को एक साथ लेकर चलने की आवश्यकता है हर बर्ष इसी तरह आप सभी हर उल्लास के साथ सभी कार्यक्रम किया करें आप सभी जब भी बुलाएंगे मैं जरूर आऊंगा जेपी द्विवेदी जी को और उनकी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं और यहां पर जितने लोग आए हुए हैं सभी को मेरी तरफ से शुभकामनाएं 
मुख्य रूप से गणमान्य लोग सम्मिलित हुए जिसमें हमराह  एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह, लीडर टाइम्स वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद श्रीवास्तव, समाज सेविका मानवी द्विवेदी, प्रमोद द्विवेदी ,  एडवोकेट अमित श्रीवास्तव,  एडवोकेट पंकज मिश्रा , एडवोकेट सौरव राम शुक्ला, मनीष बाजपेई एडवोकेट ,गोविंद मिश्रा, आनंद गुप्ता बाबू, विनोद द्विवेदी ,राजेश गुप्ता, नीलू सिंह, केके शुक्ला, गुड्डू गुप्ता , राजू पांडे , बीना देवी , राजकुमार राय, मनोज कुरील, चंदन लाल, नीलू गुप्ता , सुरेश, राघवेंद्र मिश्रा, वीनू मिश्रा , मधुर शुक्ला, हिंदू अमन मिश्रा ,मधुर शुक्ला , शिवा शंकर वर्मा, राम प्रसाद वर्मा, अजय गुप्ता,ओम दिवेदृी, विक्की रय, हर्ष पाल ,अंकुर दिक्षित एवं लखनऊ उत्तर विधानसभा के सम्मानित लगभग सैकड़ों की तादाद में पहुंचकर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस  मनाया गया ।

No comments