सास्कृतिक एवं वैचारिक क्रांति का केंद्र बनेगा आस्था धाम:महापौर
HTN Live
आज दिनाँक 24/07/2021 को पिपरा घाट स्थित सालिकराम सेवा एवं घाट ट्रस्ट वा धन्वन्तरि सेवा संस्थान के संयुक्त तत्त्वाधान में स्व०अशोक सिंघल जी की स्मृति में गौशाला एवं सांस्कृतिक वेद्यशाला का शुभारंभ महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी एवं गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्यामनंदन सिंह जी द्वारा किया गया।सालिकराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अशोक बंसल जी ने बताया कि इस ट्रस्ट का निर्माण सन 1892 में किया गया था जिसका उद्देश्य सामाजिक और सांस्कृतिक संस्कार को बढ़ावा देना था।विगत कई वर्षों से यहां बने विद्यालय, घाट,मंदिर इत्यादि देखरेख के अभाव में जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़े हुए थे जिसका जीर्णोद्धार करने का बीड़ा धन्वन्तरि सेवा संस्थान ने उठाया है।
इस अवसर पर बोलते हुए महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने कहा कि आज इस पुनीत कार्य शुभारंभ होने जा रहा है यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।यह बड़े हर्ष का विषय है कि यहां स्व०अशोक सिंघल जी की स्मृति में गौशाला और संस्कृत वेद्यशाला का शुभारंभ होने जा रहा है।उन्होंने आगे कहा कि यह ट्रस्ट 1892 से सांस्कृतिक आस्था का केंद्र रहा है लेकिन कुछ वर्षों से देखरेख के अभाव में यहाँ गतिविधियां रुक गयी थी।लेकिन धन्वन्तरि सेवा संस्थान ने फिर से इसके जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया इसके लिए धनवन्तरी सेवा संस्थान बधाई के पात्र है।यह आस्था धाम फिर से सांस्कृतिक एवं वैचारिक क्रांति का केंद्र बनेगा ऐसी मेरी शुभकामना है।अन्त में महापौर ने ट्रस्ट एवं संस्थान के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को इस पुनीत कार्य करने के लिए बधाई दी।*
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्यामनंदन सिंह जी ने कहा की यह ट्रस्ट तो 1897 में बना था लेकिन यहाँ मौजूद मंदिर 1857 से मोजूद है।यहाँ स्थित मंदिर 1857 में शुरू हुई भारत की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई की याद दिलाएगा।आने वाले समय मे यह ट्रस्ट अपने गौरव को फिर से प्राप्त करे ऐसी शुभकामना है।
इस अवसर पर महापौर संग गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्यामनंदन सिंह जी,सिंधी अकादमी के अध्यक्ष श्री नानकचंद लखमानी जी,उ०प्र०व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता जी,धनवन्तरी सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी जी,सालिकराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अशोक बंसल जी,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री संदीप बंसल जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments