डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय लखनऊ प्रेरणा ले सभी विश्वविद्यालय
HTN Live
डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय लखनऊ 8जुलाई2021
विश्व विद्यालय परिवार द्वारा श्री अरविंद कुमार, फार्मासिस्ट, जिनका निधन को रो ना महामारी के चलते गत 22अप्रैल, 2021को हुई। सहायता धनराशि लगभग सवा लाख रुपए की प्रदान करते विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर एस के भटनागर, चिकित्सक डॉ एम एस रावत एवं प्रॉक्टर डॉ मनीष सिंह ।सहायता धनराशि प्राप्त करते स्वर्गीय श्री अरविंद कुमार, फार्मासिस्ट, के परिजन सभी विश्वविद्यालयों को व महाविद्यालयों को डॉ राम मनोहर लोहिया विधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है । क्योंकि जिस तरह से करोना महामारी में परिजनों को लोगों ने खोया और इस विश्वविद्यालय में अपने परिवार से स्वर्गीय हुए फार्मासिस्ट श्री अरविंद कुमार जी के परिजनों को सवा लाख ंंरुपए भेंट कर एक मिसाल कायम की है और यह विश्वविद्यालय लखनऊ का पहला विश्वविद्यालय है जिसने एक मिसाल बना है।
करोना महामारी में स्वर्गी हुए कर्मचारी को सहायता राशि प्रदान किया है इसकी जितनी भी सराहना किया जाए वह कम ह
No comments