Breaking News

छोटीकाशी गोला पहुंचे डीएम-एसपी आगामी श्रावण माह, कावड़ यात्रा की तैयारियों की पड़ताल

                            HTN Live


                   ग्यानेश पाल की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी 13 जुलाई 2021 : मंगलवार की दोपहर डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया व एसपी विजय दुल छोटी काशी गोला-गोकर्णनाथ जा पहुंचे। जहां उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर आगामी श्रावण मास व कावड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।

डीएम-एसपी ने एसडीएम अखिलेश यादव, सीओ गोला व अधिशासी अधिकारी, नपाप गोला पीएन दीक्षित के साथ आगामी श्रावण मास, कावड़ यात्रा के मद्देनजर छोटीकाशी शिव मंदिर को आने-जाने वाले रास्तों का पैदल भ्रमण किया। श्रावण माह के सोमवार को होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के संबंध में स्थानीय अधिकारियों से फीडबैक लेकर सतर्कता-सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने हेतु लगाए जाने वाले बैरियर्स पॉइंट्स भी देखे। 

डीएम-एसपी ने मंदिर परिसर, कंट्रोल रूम सहित मंदिर आने जाने वाले रास्तों का भ्रमण कर सीसीटीवी कैमरा, साफ सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के मुकम्मल इंतजाम हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

No comments