♦️👉ऑनलाइन समिति में सदस्यता के सकते हैं गन्ना किसान जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर
♦️👉गन्ना विकास कार्यों में चीनी मिले 404.45 लाख रुपए खर्च करेगी
♦️👉शाहजहांपुर जिले के गन्ना भवन में विभागीय एवम् चीनी मिलों की सयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर की अध्यक्षता में किया गया। गन्ना मूल्य भुगतान समीक्षा में निगोही चीनी मिल के महाप्रबंधक (गन्ना) आशीष त्रिपाठी ने बताया की किसानों का मूल्य शत प्रतिशत कर दिया गया है। मकसूदापुर चीनी मिल के महाप्रबंधक (गन्ना) हरेंद्र सिंह ने बताया की किसानों का अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान का संपूर्ण भुगतान माह अक्टूबर तक किया जाएगा। रोजा चीनी मिल के उप महाप्रबंधक अभय श्रीवास्तव ने अवगत कराया की किसान भाईयो का अवशेष गन्ना मूल्य जुलाई के अंतिम सप्ताह तक शत प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा। सरकारी चीनी मिल तिलहर एवम् पुवाया का गन्ना का गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में बैठक के संबंध में सीसीओ ने बताया अवशेष ने बताया की अवशेष किसानों का गन्ना मूल्य का भुगतान अति शीघ्र करने का आश्वासन दिया गया।
♦️👉 बैठक में शरद कालीन गन्ना बुवाई ट्रैंच विधि से गन्ना सहफसली बुबाई हेतु विशेष अभियान के अंतर्गत चीनी मिलवार एवम् परिषदवार ग्राम स्तरीय बैठक का आयोजन करके किसानों को शरद कालीन गन्ना बुवाई रैड - राट के बचाव , ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने, समिति के नए सदस्यों की भर्ती के लिए किसानों को जागरूक करेंगे। जनपद में दो हजार गन्ना ग्रामों में गोष्ठियां किए जाने की कार्य योजना तैयार की गई है। इस वर्ष गन्ना समितियों के किसान ऑनलाइन सदस्यता ले सकते हैं। जो किसान पहली बार गन्ना बुवाई कर रहे हैं उन्हें चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति हेतु समिति की सदस्यता लेना अनिवार्य है। इसके लिए 30 सितंबर 2021 तक का समय अपर मुख्य सचिव (चीनी उद्योग एवम् गन्ना विकास) श्री संजय आर भूसरेड्डी महोदय ने निर्धारित किया है। बैठक में जयेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रौजा, तिलहर, पुवायां और निगोही तथा सचिव, गन्ना समिति पुवायां एवम् रौजा ,तथा लोनी चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक गौरव रस्तोगी, मुख्य गन्ना अधिकारी तिलहर एवम् पुवायां उपस्थित रहे।
ऑनलाइन समिति में सदस्यता के सकते हैं गन्ना किसान जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
July 14, 2021
Rating: 5
No comments