Breaking News

महापौर ने चयनित शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र

                             HTN Live

आज दिनाँक 23/07/2021 को महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रकिया के अंतर्गत चयनित हुए शिक्षकों को आज सिटी स्टेशन रोड स्थित शिक्षा भवन में नियुक्ति पत्र प्रदान किया।69000 भर्ती प्रक्रिया के नियुक्ति पत्र वितरण के तृतीय चरण में  लखनऊ से कुल 13 शिक्षकों को आज नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया जिसमें चयनित 5 शिक्षकों को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन में प्रदान किया गया और 8 शिक्षकों को शिक्षा भवन में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी द्वारा प्रदान किया गया।


इस अवसर पर बोलते हुए महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने कहा कि आज हम सभी के लिए यह सौभाग्य की बात है की योगी जी जे नेतृत्व में निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रकिया से नियुक्तियां हो रही है।उन्होंने नव-नियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि अब आप लोगो के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है।आप लोग देश के भविष्य का निर्माण करेंगे।शिक्षक को राष्ट्र का निर्माता कहा जाता है और हमारे देश मे तो गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है।आप लोग इस जिम्मेदारी का पूरी तरह पालन करेंगे इसके लिए मैं पूरी तरह आश्वस्त हूँ।अन्त में उन्होंने सभी शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त की।
इस अवसर पर महापौर संग बी.के.टी से विधायक श्री  अविनाश त्रिवेदी जी,स्थानीय पार्षद श्रीमती मिथिलेश चौहान जी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विजय प्रताप सिंह जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments