शिया कालेज ने ऑनलाइन क्लासेज के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया
HTN Live
ऑनलाइन क्लासेज के संबंध में दिशा निर्देश
आज शिया पीजी कॉलेज लखनऊ विश्वविद्यालय सेंट एंथोनी इंटरमीडिएट कॉलेज की लड़कियों के साथ ऑनलाइन क्लास के दौरान होने वाले आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को देते हुए आज ऑनलाइन क्लासेज के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है
यहां बताते चलें कि बीते कुछ महीनों से लखनऊ के आबोहवा में जहर घोलने का कार्य चल रहा है क्लास के दौरान इंटरनेट काल से शरारती तत्वों द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था जिसके लिए थाना हसनगंज और कोतवाली मडियाव में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है ।
जिसमें से मडियांव थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार कक्षा आठ की छात्रा के मोबाइल पर फोन करके धमकी देना तथा अश्लील भाषा का प्रयोग करना जैसे जघन्य अपराध किए जा रहे थे यह मामला लखनऊ का प्रतिष्ठित इंटरमीडिएट कॉलेज सेंट एंथोनी इंटरमीडिएट कॉलेज जो कि सेक्टर क्यू चौराहे अलीगंज पर स्थित है जानकारी के अनुसार यहां के उप प्रधानाचार्य रितु सिंह ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार किया था तो अभिभावक ने खुद ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद मडियांव थाना अध्यक्ष ने कार्यवाही शुरू की और प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शक के आधार पर तीन लोगों की से पूछताछ जारी है ।
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए कालेज ने आज ऑनलाइन क्लासेज के लिए निम्न दिशा निर्देश जारी किये
लॉकडाऊन के दौरान और उसके बाद ऑनलाइन संचालित हो रही क्लासेज के लिए व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, सिग्नल आदि पर बनाए गए विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप्स और ज़ूम, गूगल मीट, माइक्रो सॉफ्ट टीम, सिस्को वेबेक्स और टीचमिन्ट जैसे ऑनलाइन पोर्टल्स पर हो रही क्लासेज के दौरान निम्न *दिशा निर्देशों* का पालन करना सुनिश्चित किया जाए●●●●●●
1- व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम और सिग्नल आदि पर बनाये गए ग्रुप्स में अनाधिकृत व्यक्तियों को न जुड़ने दे। अगर कोई व्यक्ति जुड़ भी गया है तो उसे तुरंत बाहर करें। ग्रुप में किसी भी प्रकार की अराजकता की सम्पूर्ण जिमेदारी *ग्रुप एडमिन* की होगी।
2- यह भी संज्ञान में आया है कि कॉलेज के कई ग्रुप्स में *साइबर कैफे* के लोग भी जुड़े हुए है। जो कि न तो महाविद्यालय के छात्र है और न ही मुलाज़िम है। ग्रुप में ऐसे लोगों की पूर्ण जिम्मेदारी ग्रुप एडमिन की होगी।
3-लड़कियों के ग्रुप में कोई भी लड़का न जुड़ने पाए और लड़कों के ग्रुप में लड़कियां न जुड़ने पाए।
4-विद्यार्थियों को ग्रुप में ऐड करने के लिए लिंक न भेजकर उनको स्वयं ग्रुप में ऐड करें ताकि लिंक को अनाधिकृत व्यक्तियों तक पहुँचने से रोका जा सके।
5-ज़ूम, गूगल मीट, माइक्रो सॉफ्ट टीम, सिस्को वेबेक्स और टीचमिन्ट जैसे ऑनलाइन पोर्टल्स पर हो रही क्लासेज के दौरान चैट और वीडियो को ऑफ रखा जाए और छात्रों को उनके नाम से ही ऐड किया जाए।
6-व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम और सिग्नल आदि पर
वीडियो कॉल के माध्यम से कोई भी *वाईवा- वोसी* नही होगा।
7-ज़ूम, गूगल मीट, माइक्रो सॉफ्ट टीम, सिस्को वेबेक्स और टीचमिन्ट जैसे ऑनलाइन पोर्टल्स पर जिन क्लासेज में वीडियो ऑन करने की जरूरत है सिर्फ वही वीडियो को ऑन किया जाए और निजता का पूर्ण रूप के ध्यान रखा जाए।
No comments