Breaking News

रूप कुमार शर्मा को विवेक खण्ड 3&4 जनकल्याण समिति, का सचिव मनोनीत किया गया

HTN Live


                रूप कुमार शर्मा,नव नियुक्त सचिव

विवेक खण्ड 3-4 गोमती नगर जनकल्याण समिति की प्रबंध समिति की बैठक प्रबंध समिति के सदस्य राजेश अधौलिया के गोमती नगर आवास पर समिति के अध्यक्ष वी.के मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 


समिति के अध्यक्ष इं. वी.के. मिश्रा ने कोरोना की दूसरी लहर की विभीषिका के कारण विवेक खण्ड के कई लोगों की मृत्यु पर चिंता व्यक्त की तथा लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की ताकि भविष्य में कोरोना की विभीषिका का सामना न करना पड़े। कोरोना से बचाव के लिए बहुत जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकलें तथा अपने हाथों को सैनीटाइज करते रहें और हमेशा मास्क पहनें।


समिति के सचिव नरेन्द्र आहूजा की कोरोना के कारण निधन हो जाने के कारण रिक्त पद पर रूप कुमार शर्मा को प्रबंध समिति द्वारा सर्व सम्मति से सचिव मनोनीत किया। उपस्थित सभी सदस्यों ने नव नियुक्त सचिव रूप कुमार शर्मा को बधाई दी। इस अवसर पर नव नियुक्त सचिव रूप कुमार शर्मा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। रूप कुमार शर्मा ने विवेक खण्ड 3 में ब्रजवासी बेकरी से पुलिस चौकी तक की सड़क पर जलभराव की समस्या, फुटपाथ व नाली के निर्माण व नालियों को नाले से जोड़ने आदि समस्याओं के निवारण हेतु नगर निगम से पत्राचार करने के सम्बंध में बताया। 
बैठक के अन्त में नरेन्द्र आहूजा व विवेक खण्ड के अन्य दिवंगत सदस्यों की आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
बैठक में संगठन सचिव सुब्रत राय, कोषाध्यक्ष वी.के. पाण्डेय, प्रबंध समिति के सदस्य एच.सी. गुप्ता, एस.के. मुखर्जी, राजेश आधौलिया, मनोज बोस, संतोष कुमार श्रीवास्तव, ए.के. खण्डेलवाल, डॉ. जे.पी. मिश्रा, के.आर. गुप्ता व अर्जुन लाल केसरवानी उपस्थित थे।


No comments