पत्रकारिता केवल एक समाज सेवा है ,जानिए कैसे

                    
                                HTN Live





पत्रकारिता केवल एक  समाज सेवा है ,जानिए कैसे...


 किसी का शासकीय काम अटका पड़ा है तो पत्रकार को फोन
पुलिस से मदद नहीं मिल रही तो पत्रकार को फोन
 ट्रैफिक पुलिस ने वाहन पकड़ लिया तो मित्रों व सगे संबंधियों द्वारा पत्रकार को फोन
 किसी को इलाज में मदद चाहिए तो पत्रकार को फोन
किसी बच्चे को स्कूल में एडमिशन नहीं मिले या स्कूल की व्यवस्था संतोषजनक ना हो तो पत्रकार को फोन 
 2-4 घंटे बिजली गोल रहे तो पत्रकार को फोन
बिजली बिल औसत से ज्यादा आ जाए तो पत्रकार को फोन 
 अस्पताल के बिल में छूट दिलवाना हो तो पत्रकार को फोन
 घर का कोई सदस्य बिन बताये कहीं चला जाये तो पत्रकार को फोन 
डॉक्टर द्वारा मरीजों के उपचार से सन्तुष्टि ना मिले तो  पत्रकारों को फोन
 किसी के साथ धोखाधड़ी हुई है तो पत्रकारों को फोन 
 किसी और की जमीन पर कोई और कब्जा करने लगे तो पत्रकार को फोन 
 कोई किसी का उधारी लौटाने से इनकार कर रहा हो तो पत्रकार को फोन 
किसी के मोहल्ले में सफाई व्यवस्था ठप्प हो तो पत्रकार को फोन 
कोई शासकीय, सार्वजनिक, सामाजिक या धार्मिक  कार्यक्रम हो तो पत्रकार को फोन

और भी बहुत .....
सभी पत्रकार इस तरह की सेवा देने के लिए हर पल तैयार रहते है लेकिन कभी आपने सोचा है कि उन्हें इसके बदले क्या मिलता है आखिर उनके घर परिवार में भी बीवी बच्चे बुजुर्ग माता पिता होते हैं ।इन सबका खर्च वो कैसे पूरा करता है   
इसी लिए आपसे निवेदन है

आप अपने सम्पर्क के पत्रकार का अखबार और विज्ञापन बिल का समय पर भुगतान  दे ताकि वह भी अपने परिवार का दुख भूल कर आपकी सेवा मे सतत् खड़े रहे ।


No comments