पत्नी की हत्या करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
HTN Live
राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव की पुलिस ने एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है
जिसके ऊपर अपनी ही पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना व प्रताड़ित करने के बाद हत्या करने के आरोप लगे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार कश्यप पुत्र राजाराम कश्यप जोकि माधवगंज गोखले नगर थाना हरदोई के रहने वाले हैं इन्हीं के प्रार्थना पत्र के माध्यम से थाना मड़ियांव में सूचना दी जिसमें कहा गया मेरी बहन सुनीता की शादी 2015 में विमलेश कुमार कश्यप के साथ हुई थी जोकि थाना मड़ियांव के अंतर्गत घैला ग्राम के रहने वाले हैं मेरे बहन के पति आए दिन दहेज मांग किया करते थे मांग पूरी न कर पाने से मेरी बहन सुनीता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे और यही नहीं 21 जुलाई 2021 को फांसी लगा दी जिससे मेरी बहन की मौत हो गई थी।
तहरीर मिलते ही मड़ियांव के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया और आरोपी विमलेश कुमार को पकड़ने के लिए टीम गठित की जिसके दौरान विमलेश कुमार कश्यप को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
Post Comment
No comments