♦️👉 देहरादून :- दून महिला शक्ति ट्रस्ट द्वारा होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया
♦️👉 आज दिनांक 06/06/2021 को श्री तनवीर सिंह के सहयोग से दून महिला शक्ति ट्रस्ट के द्वारा गढ़ी कैंट मे इम्यूनिटी बुस्टर आर्सेनिक अल्वा 30 दवा होम्योपैथिक कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य रूप से डॉ. टी.सी गुप्ता के परामर्श से निःशुल्क वितरण किया गया। साथ ही इस सामाजिक कार्य मे अपना योगदान ऐ डीन होम्योहोल दर्शनलाल चॉक घंटाघर की ओनर श्रीमती आरजू शेख के द्वारा निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
♦️👉 दून महिला शक्ति ट्रस्ट के द्वारा आमजन को यह भी बताया गया कि आप कोरोना से डरे नही केवल सावधानी बरतें साथ ही दो गज की दूरी को ध्यान में रख कर हमेशा मास्क का प्रयोग करे साथ ही सेनेटाइजर का इस्तेमाल भी अवश्य करते रहे, एवम् सकारात्मक बने रहें। दून महिला शक्ति ट्रस्ट की तसनीमा कौसर का कहना है, कि हम सब मिलकर ही इस महामारी से लड़ कर जीत सकते है। होम्योपैथिक कैम्प में दून महिला शक्ति ट्रस्ट के पादधिकारियो सहित सदयस्य भी उपस्थित थे। अध्यक्ष जसलीन कौर कोषाध्यक्ष अनिता भट्ट सचिव ईशा गुरुंग प्रवक्ता मोहम्मद कैफ शेख संचालिका गुरिशा कौर कंप्यूटर इंचार्ज प्रियंका परासर सदस्य किरन पाल ,रंजीत कौर, शालू थापा , मीनाक्षी गुप्ता, सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित रहे।
दून महिला शक्ति ट्रस्ट द्वारा होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
June 06, 2021
Rating: 5
No comments