♦️👉 शाहजहांपुर :- उचित पेड़ी प्रबंधन से होंगी अधिक पैदावार जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर
♦️👉 जनपद शाहजहांपुर मे लगभग 94 हजार हे. क्षेत्रफल पर गन्ने की फसल खड़ी हैँ, जिसमे से 40 हजार हे मे पेड़ी की फसल हैँ । किसान भाई पौधे गन्ने मे तो अधिक देखभाल करते हैँ। लेकिन पेड़ी को एक बोनस फसल समझकर इसकी जरुरी देखभाल नहीं करते । जबकि गन्ने की फसल हेतु भूमि की तैयारी व बीज गन्ना की बचत की दृष्टि से पेड़ी रखना अत्यंत ही लाभदायक हैँ । पेराई के शुरुआत मे मिलो मे चीनी परता बढ़ाने तथा गुड़ व खांड़सारी इकाई मे पेड़ी का विशेष महत्त्व है । पेड़ी की पैदावार उचित प्रबंधन न होने से कम होती है जबकि पेड़ी के गन्ने से पौधे गन्ने की अपेक्षा लागत 30-40% कम होती है । पेड़ी से अच्छी उपज लेने हेतु बावक गन्ने की कटाई ज़मीन से सटाकर करनी चाहिये । सिचाई करने के बाद ओट आने पर लाइनो के बीच हल चलाकर पुरानी जड़ो की छटाई कर देनी चाहिये । रैटून मैनेजमेंट डिवाइस का प्रयोग करके भी अच्छी पैदावार ले सकते हैँ । एक साथ कल्ले फूटने व सुरु मे जड़ो के कम सक्षम होने के कारण पेड़ी को बावक गन्ने की अपेक्षा 25% अधिक नाइट्रोजन देना पड़ता हैं । अतः पेड़ी मे 200 kg N, 60 kg P व 60 kg K / हे. देना चाहिये । 10-15 दिन के अंतराल पर सिचाई करते रहना चाहिए । गन्ने की दो लाइनो के बीच सूखी पक्तियां बिछा देना चाहिये जिससे खेत की नमी संरक्षण होता हैं तथा खरपतवार भी नस्ट हो जाते हैं । यदि पेड़ी मे 15% से अधिक रिक्त स्थान हैं तो उसी किस्म के गन्ने के अंकुरित टुकड़ो से गैप फिलिंग कर देना चाहिये । काला चिकटा, दीमक एवं बोरर के प्रकोप को रोकने हेतु क्लोरपायरीफास 20 E. C.4 ली. / हे की दर से 800-1000 ली. पानी मे घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिये।
♦️👉 पेड़ी गन्ने पर यन. पी. के. 18:18:18 तथा ईमिडाक्लोरपिड का छिड़काव भी अधिक लाभदायक रहता है । पेड़ी प्रबंधन मे काम आने वाली मशीन रैटून मैनेजमेंट डिवाइस को गन्ना विकास समिति रोज़ा, पुवायां एवं चीनी मिल तिलहर एवं पुवायां से किराये पर भी ले सकते है l इसके अलावा पेड़ी प्रबंधन की दवाई भी आधी कीमत पर गन्ना समितियों से 50% अनुदान पर ले सकते ले सकते हैँ । अनुदान हेतु गन्ना विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा । अनुदान की धनराशि डी. बी. टी. के माध्यम से सीधे किसानो के खाते मे भेजी जायेगी ।
उचित पेड़ी प्रबंधन से होंगी अधिक पैदावार जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
June 07, 2021
Rating: 5
No comments