उत्तर प्रदेश :- शाहजहांपुर संवाददाता :- अमन मिश्रा
♦️👉 शाहजहांपुर :- शाहजहांपुर के दवा कारोबारी ने आर्थिक तंगी के चलते पत्नी, सहित दो बच्चों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
♦️👉 शाहजहांपुर चौक कोतवाली इलाके के एक दवा कारोबारी ने दो बच्चों के साथ सोमवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पुलिस अधीक्षक सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने मौत का कारण कर्जा होना बता रही है। पुलिस को मिले सुसाइट नोट में आर्थिक तंगी बताया है। चौक कोतवाली इलाके के मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी अखिलेश गुप्ता ने दवा व्यापार में घाटे और उधार से परेशान होकर अपनी पत्नी रिशु गुप्ता व दो बच्चे बेटा शिवांश (12) एवं बेटी अर्चिता (06) के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एसपी ए. आनंद कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। वही पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। बताया गया है कि अखिलेश गुप्ता दवा कारोबारी थे। लाकडाउन में उधार व व्यापार के घाटे से तंग आकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
♦️👉 प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही लग रही है सुसाइट नोट मिला है जिसमें आर्थिक तंगी लिखा पाया गया है एक ही रस्सी के छोटे छोटे टुकड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या प्रतीत हो रही है बाकी जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आयेगा उसी आधार पर कार्रवाई बड़ाई जाएगी :- एस आनंद पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के दवा कारोबारी ने आर्थिक तंगी के चलते पत्नी, सहित दो बच्चों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
June 07, 2021
Rating: 5
No comments