Breaking News

रिवर बैंक कॉलोनी में एक जर्जर बिल्डिंग गिर गयी एक की मौत हालात का जायजा लेने पहूँची लखनऊ माहापौर

                          HTN Live 



           अजीत सिंह बागी ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश

महापौर ने मौके पर पहुंच नगर आयुक्त से घटना की पूरी जानकारी मांगी, परिवार को दिया हरसंभव मदद का आश्वासन*
आज दिनाँक 23/06/2021 को रिवर बैंक कॉलोनी में एक जर्जर बिल्डिंग गिर गयी जिसके चपेट में आकर गौरव त्रिवेदी नाम के बालक की मौत हो गयी। महापौर ने मौके पर पहुंच  मृत बालक के परिवार से मिल इस घटना पर दुख जताया  एवं परिवार को सांत्वना दी।महापौर ने कहा कि संकट की इस घड़ी वह परिवार के साथ है।
महापौर ने हरसंभव सरकारी मदद दिलवाने का दिया आश्वासन।
*महापौर ने नगर आयुक्त को दिया निर्देश,बोला मकान गिरने के कारण की जांच कर रिपार्ट प्रस्तुत करें*

मौके पर पहुँच महापौर ने नगर आयुक्त से पूरी जानकारी मांगी। उन्हें निर्देशित किया कि कि मकान गिरने की वजह की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे।उन्होंने पूछा यदि मकान जर्जर था तो उसे घोषित क्यों नहीं किया गया, यदि कोई नोटिस भेजा गया तो अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं हुईं।
महापौर ने नाराजगी जताते हुए पूछा कि इसका जिम्मेदार कौन है?
*महापौर ने नगर आयुक्त को यह भी निर्देशित किया कि बारिश के मौसम में जर्जर हो चुके समस्त मकानों को चिन्हित कर नोटिस भेजे और उनपर कारवाही शुरू करें ताकि भविष्य में ऐसे घटना फिर दुबारा न हो।*

No comments