चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी ने गरीब परिवार की बेटी की शादी करवा कर इंसानियत की मिशाल पेश की है
HTN Live
पवन पान्डेय ब्यूरो चीफ क्राइम
लखीमपुर खीरी ।।हिन्दू रीति रिवाज से विवाह करने में असमर्थ गरीब बेटी का बाप बन हर आर्थिक मदद कर विवाह पूरा कराया ।वाह रे दारोगा बाबू
दिलों पर राज करने वाले चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी ने गरीब परिवार की बेटी की शादी करवा कर इंसानियत की मिशाल पेश की है।
आपको बताते चले कि 24 जून को कोतवाली नीमगांव के सिकंदराबाद में गरीब परिवार की बेटी की शादी सम्पन्न हुई जिसका तिलक से लेकर शादी तक का पूरा खर्च हनुमंत लाल तिवारी ने उठाया है।
चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी की कोई यह पहली मदद नही है। इससे पहले भी वे जहां रहे गरीबों मदद करते रहे हैं।जहाँ भी रहते है वहां भी मदद करते रहते है।लड़की के परिजन व रिश्तेदारों के अलावा क्षेत्र के लोगों ने चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी की जमकर सराहना की और आभार व्यक्त किया है।
दिलों पर राज करने वाले चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी ने गरीब परिवार की बेटी की शादी करवा कर इंसानियत की मिशाल पेश की है।
आपको बताते चले कि 24 जून को कोतवाली नीमगांव के सिकंदराबाद में गरीब परिवार की बेटी की शादी सम्पन्न हुई जिसका तिलक से लेकर शादी तक का पूरा खर्च हनुमंत लाल तिवारी ने उठाया है।
चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी की कोई यह पहली मदद नही है। इससे पहले भी वे जहां रहे गरीबों मदद करते रहे हैं।जहाँ भी रहते है वहां भी मदद करते रहते है।लड़की के परिजन व रिश्तेदारों के अलावा क्षेत्र के लोगों ने चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी की जमकर सराहना की और आभार व्यक्त किया है।
No comments