Breaking News

बिजली उपभोक्ता साजिद से काम के एवज में मांगा जा रहा था एक लाख रुपए का घूस

HTN Live 



लखनऊ :बिजली उपभोक्ता साजिद से काम के एवज में मांगा जा रहा था एक लाख रुपए का घूस
एकलव्य नगर निवासी पीड़ित के घर के ऊपर से तार हटाने को लेकर जेई मांग रहा एक लाख रुपए
उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने पर जेई साहब हुए नाराज
लगातार लाइनमैन से जेई अश्वनी तिवारी पीड़ित उपभोक्ता पर शिकायत वापस लेने का बना रहे दबाव


                  पवन पान्डेय ब्यूरो चीफ क्राइम
जेई और लाइनमैन द्वारा एक लाख की घूस मांगने का वायरल हुआ था ऑडियो
मीडिया द्वारा खबर चलने के बाद पीड़ित उपभोक्ता पर खबर को झूठी साबित करने का बनाया जा रहा दबाव
पहले खबर को झूठी साबित करो फिर उसके बाद होगा आपका काम जेई 
पीड़ित ने वीडियो बनाकर न्याय की लगाई गुहार
हजरतगंज जोन 1 एकलव्य नगर गोखले मार्ग का मामला

No comments