Breaking News

क्या सरकार से बढ़कर है बिजली विभाग के सरकार विरोधी जेई मोहित यादव

                          HTN Live 


                           संवाददाता ज्ञानेश पाल

  सिधौली सीतापुर अपने आप को सरकार का आदमी कहने वाले जेई मोहित यादव वास्तव में तो सरकार विरोधी निकले। मोहित यादव के लेनदेन का एक ऑडियो पहले ही वायरल हो चुका है और अब जेई मोहित यादव के द्वारा किए गए उनके ट्विटर पर सरकार विरोधी पोस्ट वायरल हो रहे हैं। हैरत की बात तो यह है की बिजली विभाग के अवर अभियंता जैसे जिम्मेदार अधिकारी सरकार को खुलेआम इस प्रकार गालियां दे रहे हैं किंतु अभी तक भाजपा का राग अलापने वाले नेताओं ने जेई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही किसी आला अधिकारी ने जेई के खिलाफ कोई कार्रवाई की।

 क्या जेई साहब का दबदबा सरकार से ज्यादा हो गया है या आला अधिकारी जेई से डरने लगे हैं। बात क्या है यह तो भगवान ही जान सकता है। जेई साहब के ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट में साफ लिखा है कि जेई साहब ने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को गुंडा तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जोकर कहा। इस प्रकार के शब्द एक जिम्मेदार अधिकारी को शोभा नहीं देते। यदि आप सरकार की नीतियों से संतुष्ट नहीं है तो आप उसका विरोध करें ना कि उसे गालियां दे। सरकार की ही खाते हैं और सरकार को ही गालियां देते हैं। इस प्रकार के भ्रष्ट और सरकार विरोधी जेई पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो यह सवाल अब भी सवाल बना हुआ है। क्या क्षेत्र के नेता भी अब जेई साहब से डरने लगे हैं। माननीय मुख्यमंत्री योगी जी को अपना आदर्श मानकर वोट मांगने वाले तथा राजनीति करने वाले नेता आगे क्यों नहीं आ रहे हैं। मुख्यमंत्री जैसे अति सम्मानीय पद पर आसीन योगी जी को इस प्रकार खुलेआम जेई साहब गुंडा कह रहे हैं किन्तु किसी ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। अब देखना यह है कि क्या क्षेत्रीय नेता आगे आकर जेई साहब के खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं या केवल वोट मांगने के लिए ही आगे आते हैं। साथ ही देखना यह भी है कि क्या बिजली विभाग के आला अधिकारी इस प्रकार के सरकार विरोधी जेई पर कुछ कार्रवाई करते हैं। यदि नहीं, तो क्यों..

No comments