अटरिया ,क्षेत्र में गोकशी को अंजाम देने वाले नफरत अभियुक्त गिरफ्तार
HTN Live
मवेशी की हत्या करने वाले आरोपियों को अटरिया पु FCलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. . पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. संबंधित आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
अटरिया सीतापुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देशन में प्रिया पुलिस द्वारा पत्रकारों को बताया अटरिया थाना क्षेत्र में गोकशों ने गोवंशों की हत्या की घटना को अंजाम दिया था। इसको लेकर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया था। घटना के खुलासे को लेकर पुलिस टीम गठित की गई थी। स्थानीय पुलिस मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से विशेष अभियान चलाते हुए संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की उक्त छापेमारी में उप निरीक्षक दीपक कुमार पांडे उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह ,उप निरीक्षक दिनेश बहादुर सिंह ,आरक्षी आस मोहम्मद ,विजय चौधरी आरक्षी अरुण पाल, आरक्षी पवन कुमार, के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के उपरांत गोवंश पशुओं का वध करने वाले संबंधित उपकरण रस्सी, रस्सा, एवं मांस काटने के उपकरण के साथ 5 नफर अभियुक्त 1-बाबू बंजारा पुत्र मोती निवासी भवानीपुर मजरा अमानीगंज इटौंजा लखनऊ,२- फैसल पुत्र बाबू निवासी ग्राम भवानीपुर मजरा अमानीगंज इटौंजा लखनऊ ,3-साकिर उर्फ टुंडा पुत्र जगदंब बहादुर निवासी ग्राम शेख सराय थाना खैराबाद सीतापुर, 4-पासी पुत्र किशन निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना अटरिया,5- हबीबुल्ला रहमान पुत्र फजलुर रहमान निवासी फैजुल्लागंज नई बस्ती थाना मड़ियावा लखनऊ को नीलगाँव फार्म हाउस जंगल एवं अटरिया कस्बा क्षेत्र में गिरफ्तार करते हुए मु.अ.श. 147 /2021 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की गई है
No comments