♦️👉 लखनऊ :- विपुल खण्ड गोमतीनगर में पानी की कम सप्लाई से जनता परेशान
♦️👉 विपुल खण्ड 5, गोमतीनगर में विगत कई दिनों से जलापूर्ति अनियमित ढंग से की जा रही है। 5/165, विपुल खण्ड की निवासी संगीता सक्सेना ने बताया कि क्षेत्र में कभी एक घण्टे तो कभी आधा घण्टा पानी की सप्लाई की जाती है। पानी की अनियमित सप्लाई के कारण स्थानीय नागरिकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
♦️👉 इस सम्बंध में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने जल संस्थान के महाप्रबंधक, गोमतीनगर के अधिशासी अभियंता से शिकायत कर विपुल खण्ड, गोमतीनगर में नियमित व पर्याप्त समय तक जलापूर्ति कराने का अनुरोध किया है ताकि जनता को होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके।
👉रूप कुमार शर्मा मानवाधिकार जनसेवा परिषद, लखनऊ मोबाइल - 8299605742, 9415001064
विपुल खण्ड गोमतीनगर में पानी की कम सप्लाई से जनता परेशान : लखनऊ
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
June 02, 2021
Rating: 5
No comments