Breaking News

श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, व नारी शिक्षा निकेतन कालेज की सभी एनएसएस इकाइयां द्वारा "विश्व तंबाकू निषेध दिवस

HTN Live 


 31 मई 2021 को मनाया गया. जिसका विषय "तंबाकू छोड़ो" था।


 विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर वाणिज्य और कला के छात्राओ ने  इस पेंडमिक स्थिति में अपने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया है, जिसमें विभिन्न गतिविधिया की गई-
1.  डिजिटल पोस्टर कानिर्माण "।
2. 60 - 90 "तंबाकू को ना कहें" वीडियो बनाया.
 सभी गतिविधियां "घर मे ही रहे बचे रहे" की शर्त पर की गई हैं. 
50 छात्राओं ने डिजिटल पोस्टर एवंं 10 छात्राओं ने वीडियो द्वारा संबंधित  विषय पर योगदान दिया.
 यह सम्पूर्ण आयोजन प्राचार्य "डॉ. सुरभि जी. गर्ग"  और सभी एनएसएस अधिकारी डॉ.  रंजीत कौर, डॉ. दिव्या प्रजापति, डॉ.  शिवानी शुक्ला, डॉ.  पूजा सिंह. की देखरेख में मनाया गया.
 

      उधर नारी शिक्षा निकेतन गर्ल्स पीजी कॉलेज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर एनएसएस आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन


नारी शिक्षा निकेतन गर्ल्स पीजी कॉलेज कैसरबाग लखनऊ विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर एनएसएस की दोनों यूनिट द्वारा डॉ इंदु कनौजिया एवं दिव्य पाल द्वारा  महाविद्यालय में  जागरूकता के लिए ऑनलाइन वाद विवाद, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं सहाना बानो ने प्रथम स्थान एवं प्रिया विश्वकर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जैसा की वि विदित है कि तंबाकू सेहत के लिए नुकसानदायक है एवं विशेषज्ञ बताते हैं कि तंबाकू के सेवन से कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों के होने का खतरा रहता है। इसमें फेफड़े का कैंसर, लिवर कैंसर, मुंह का कैंसर, कोलन कैंसर, गर्भाशय का कैंसर, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन और हृदय रोग जैसी बीमारियां शामिल हैं . प्राचार्य डॉ सुनीता कुमार ने छात्राओं को जागरूक किया एवं बताया आज की युवा पीढ़ी दिखावे के प्रभाव में आकर इससे ग्रसित हो रहे हैं . समय आ गया है  उनको  स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए एवं बताया जाए कि   यह मानव पूंजी एवं  देश के आर्थिक विकास पर  नकारात्मक प्रभाव डालता है.

No comments