जेवर व दो बच्चों के साथ पत्नी के फरार होने का आरोप
HTN Live
.संवाददाता ज्ञानेश पाल
सिंधौली, सीतापुर । सिधौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला अपने पति के घर से जेवर व पैसे लेकर फरार ही गई, जिसकी शिकायत पति ने कोतवाली सिधौली में दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक सिधौली तहसील के ग्राम बकतावरपुर मजरा बनियानी के निवासी आयोध्या प्रसाद यादव की पत्नी छोटकन्नी घर से गहने, 20000 रुपये, पासबुक, 10 वर्षीय पुत्री शिवानी व 5 वर्षीय पुत्र मयंक को लेकर फरार हो गई थी।
पीड़ित पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी अपने भाई अरविंद व अन्य दो व्यक्ति नरेश व प्रदीप के द्वारा साजिशन फरार हुई है। ढूंढने पर रमेश निवासी भेड़हापुर के घर मे होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसके संबंध में पति द्वारा कोतवाली सिधौली में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
No comments