मानवाधिकार जनसेवा परिषद ने वैक्सीन के सम्बंध में फैली भ्रान्तियों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया
HTN Live
अजीत सिंह बागी ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश
मानवाधिकार जनसेवा परिषद महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का ख्याल रखना, हाथों को नियमित अंतराल पर साबुन से धोना, अपनी इम्न्यूनिटी बनाए रखना, वैक्सीन के सम्बंध में फैली भ्रान्तियों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान के साथ साथ लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का अभियान चला रही है। कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचने के लिए आवश्यक है कि सभी नागरिक वैक्सीन लगवायें। सरकार के द्वारा मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है।
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत गोमतीनगर में 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन लगाने के लिए महामना मालवीय स्कूल, विवेक खण्ड 1, टी.डी. गर्ल्स इण्टर कालेज, विवेक खण्ड 2, रिवर साइड एकेडमी, विराम खण्ड तथा विबग्योर स्कूल, विराम खण्ड में प्रातः 9.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक 25, 26, 28 29 जून 2021 को वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जा रहा है जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जायेगी तथा मानवाधिकार जनसेवा परिषद इस पुनीत कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। कैम्प में सभी नागरिक बिना पूर्व स्लॉट बुक कराये वैक्सीन लगवा सकते हैं।
मानवाधिकार जनसेवा परिषद सभी से अपील करता है कि जिला प्रशासन द्वारा लगाने जाने वाले कैम्प में वैक्सीन लगवा कर अपने आप व समाज में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सहयोग प्रदान करें।
"कोरोना को हराना है।"
"वैक्सीन जरूर लगवाना है।"
इसकी जानकारी रूप कुमार शर्मा अध्यक्ष मानवाधिकार जनसेवा परिषद, लखनऊ दिया ।
No comments