मिश्रिख, विद्युत जेई की तत्परता बदलवाया ट्रांसफार्मर, लाइट से जगमगाया पूरा गांव
HTN Live
संवाददाता ज्ञानेश पाल
मिश्रिख (सीतापुर) सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिश्रिख के देवगवां पावर हाउस पर तैनात जेई उमाकांत त्यागी को पांच दिन पूर्व महसुनिया गांव में सालों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा दी गई थी।जेई उमाकान्त त्यागी ने जानकारी को संज्ञान में लेकर तत्काल लाइन मैन को भेज करके ट्रांसफार्मर की स्थिति पता करवाई और सालो से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को पांच दिनों के अंदर बदलवा दिया।वही जब उमाकान्त त्यागी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में कही भी कोई सूचना मिलती है तो हम तत्काल उसको अपने स्तर से दिखवा।कर उचित कार्य करवाते है।क्षेत्र के लोगो की सेवा करना हमारा उद्देश्य है।जेई उमाकान्त त्यागी के इस सराहनीय कार्य को देखकर ग्रामीणों ने जेई साहब को धन्यवाद ज्ञापित किया।ट्रांसफार्मर बदलते ही पूरा गांव रोशनी से जगमगा उठा।पूरे गांव में खुसी का महौल बना हुआ।
No comments