👉♦️ गाजीपुर जिले में जब विवेक यादव अपने परिजनों का टीकाकरण कराने गाजीपुर जिले के देवकली ब्लाक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे ।
♦️👉तब बहा पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने यह कहते हुये टीका लगाने से मना कर दिया कि आप लोग केवल चार लोग हैं जबतक दस लोग नहीं आ जाते टीकाकरण शुरू नहीं किया जायेगा ।
👉♦️तीन घण्टे के पश्चात भी जब उन्होंने टीका नहीं लगाया तो हम उच्चाधिकारी से बात करने उनके कार्यालय में गये तो उन्होंने कहा नतागिरी ना करो, तथा और इन्तज़ार करने को कहा कि अगर टीके का एक डोज़ भी ख़राब हुआ कि इसकी भरपाई उनका वेतन काटकर की जायेगी ।
♦️👉सवाल यह है कि जहाँ रख-रखाव व कर्मचारियों के लापरवाही से कई टीके ख़राब हो गये वहीं सेन्टर पर आये हुये लोगों को घण्टों इन्तज़ार करने को बोलकर प्रताड़ित किया जा रहा है ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments