HTNLivenews.Com उत्तर प्रदेश :- जौनपुर संपादक :- अजीत सिंह
उत्तर प्रदेश :-जौनपुर के पूर्व एमएलसी के नाती सैयद शाज अहमद की पुस्तैनी जमीन कब्जा की माफिया अरुण केसरवानी ने
👉 स्वतंत्रता सेनानी और जौनपुर के पूर्व एमएलसी श्री स. एम.जाफर साहब और लखनऊ की मशहूर अदाकारा श्रीमती फारुख जाफर जी के नाती सैयद शाज़ अहमद जो उत्तर प्रदेश कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष हैं लखनऊ के ।
👉 ये अपना पुश्तैनी मकान जो की तहसील सिराथू के स्वत खत उर्फ़ कड़ा में पड़ता है । यह बात वहा के प्रधान,एक ब्रोकर और एक भावी चेयरमैनी के प्रत्याशी अरुण केसरवानी जो की अपने अप को वहा का माफिया कहते है , जमीन की पूरी कीमत देने को नहीं तैयार है और इन लोगो का कहना हैं की जमीन इनको 10 लाख में लिख दी जाए , ये लोग बयाना देकर 2 साल से जमीन फसाए हैं और अगर जमीन कहीं और बेचने की बात करो तो ये तीनों व्यक्ति धमकी देते हैं और कहते हैं की हमारी सरकार है हम चाहे जो करे , जमीन हमसे नहीं ले पाओगे । बिना एग्रीमेंट टू सेल या रजिस्ट्री के इन्होंने 10 रुपया के स्टांप पेपर पे लिखवा लिया हैं । जब पैसा मांगो तो देते नहीं है और कब्जा करे बैठे हुए है , जमीन की कीमत 2.5 करोड़ है और इन्होंने दिए 8 लाख है बाकी पैसा देने को तैयार हैं।
जौनपुर के पूर्व एमएलसी के नाती की जमीन कब्जा की अरुण केसरवानी ने
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
May 05, 2021
Rating: 5
No comments