मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस लाइन गोंडा में विशिष्ठ योग शिविर का हुआ आयोजन
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा डॉ राकेश सिंह व पुलिस अधीक्षक गोंडा शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार पुलिसलाइन व विभिन्न थानों की महिला आरक्षियों को निरोगी व स्वस्थ रखने के लिए 3 दिवसीय विशिष्ठ योग शिविर का आयोजन योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी के मार्गदर्शन में रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में किया गया।
योग शिविर के प्रथम दिन योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने महिला आरक्षियों को स्वस्थ,निरोगी व तनावमुक्त जीवन जीने के लिए योगाभ्यास करवाया।
उन्होंने योग शिविर के दौरान महिला आरक्षियों को सूक्ष्म व्यायाम,प्राणायाम व विभिन्न प्रकार के योगासनो का अभ्यास कराया। ताकि वे इन्हें अपनाकर स्वस्थ जीवन जी सकें तथा अपनी मन:स्थित को बदलकर स्वयं को पुन: समाज की मुख्यधारा में शामिल कर सकें।
योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि योग शरीर,मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम करता है।योग से कर्मो में कुशलता आती है। पुलिसकर्मियों के लिए योग का बड़ा महत्व है। पुलिस को अक्सर मानसिक दबाव में काम करना पड़ता है। नित्य योग का अभ्यास करके पुलिस कर्मचारी तनाव से मुक्ति पा सकते हैं। योग से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही मन एकाग्र होता है और व्यक्ति हर कार्य को अपनी क्षमता के अनुसार कर पाता है।
उन्होंने समस्त महिला आरक्षियों को सुबह-सुबह योग और उचित दिनचर्या एवं आहार-विहार के साथ जीने का संकल्प दिलाया।
इस योग शिविर में-उर्वशी गुप्ता, दीपशिखा,पूजा सिंह,गायत्री सिंह,सोनम अवस्थी,अनुराधा यादव,लक्ष्मी राणा के साथ कई महिला आरक्षी उपस्थित रही।
No comments