दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन भी बैंक शाखाएं रही बंद उपभोक्ताओं को हुई परेशानी
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक।बैंकों के 2 दिवसीय हड़ताल की शुरुआत सोमवार से हुई जो मंगलवार को भी जारी रही। इस हड़ताल से सोमवार व मंगलवार को इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के संबंधित बैंक परिसरों में सन्नाटा रहा और ताले लटकते नजर आए। आपको बता दे कि 9 बैंक यूनियनों के समूह यूनाइटेड फ़ोरम ऑफ़ बैंक यूनियन ने सरकारी बैंकों के निजीकरण के ख़िलाफ़ 15 और 16 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल की घोषणा की है। इस हड़ताल के चलते यहां बैंकों के ब्रांच में पैसे जमा करने, निकालने और चेक क्लियरेंस जैसे काम नही हुए और ग्राहक परेशान रहे।
गौरतलब है कि इसके पूर्व 13 मार्च को द्वितीय शनिवार में बैंक बंद रहे जबकि 14 मार्च को रविवार से बंद रहे। अब 15 व 16 मार्च को हड़ताल से ग्राहको को अनेक दिक्कते पेश आई।
आपको बता दे कि इटियाथोक कस्बे के इण्डिन्यन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक सहित सादाशिव व जानकी नगर के इण्डिन्यन बैंकों में सोमवार व मंगलवार को ताले लगे रहे, और अनजान ग्राहक वापस आकर चलते बने।
No comments