डीएम ने सात कोटे की दुकानों को निरस्त कर भ्रष्ट कोटेदारों को सुधारने की दी चेतावनी
HTN Live
सुशील कुमार द्विवेदी
गोण्डा। डीएम मार्कंडेय शाही ने कार्ड धारकों का राशन डकारने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने सात कोटे की दुकानें निरस्त करने की कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने बताया कि घारीघाट मनकापुर के कोटेदार राम तेज पाण्डेय, बैजपुर बभनजोत मनकापुर की कोटेदार सावित्री देवी, बकवा दरगाह बभनजोत मनकापुर के कोटेदार शाह अली, पंडरी जिगरिया बभनजोत मनकापुर के कोटेदार अशोक कुमार, मुबारकपुर ग्रंट बभनजोत मनकापुर के कोटेदार चंद्र प्रकाश तिवारी, सिंगार घाट बभनजोत मनकापुर की कोटेदार सरस्वती देवी तथा दुर्गागंज माझा राठ नवाबगंज के कोटेदार यदुनंदन के खिलाफ खाद्यान्न वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितता व भ्रष्टाचार करने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। प्राप्त शिकायतों पर संबंधित एसडीएम और पूर्ति निरीक्षक से जांच कराई गई जिसमें शिकायतें सही पाई गई। जिलाधिकारी ने बताया कि कोटेदारों द्वारा कार्ड धारकों को यूनिट के सापेक्ष कम राशन तथा पीओएस मशीन में प्रॉक्सी करके धांधली, दबंगई व मनमानी की जा रही थी। कार्ड धारकों द्वारा यह भी बताया गया कि कोटेदारों द्वारा बिना राशन दिए ही रजिस्टर अपडेट कर दिया गया। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सभी सातों कोटेदारों की दुकाने निरस्त कर दी गई हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्यान्न वितरण में मनमानी करने वाले कोटेदार स्वतः सुधर जाएं वरना उनके खिलाफ निरस्तीकरण के साथ ही साथ एफआईआर दर्ज कराने कार्यवाही भी की जाएगी।
No comments