सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता
HTN Live
शिया कॉलेज में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का तीसरा दिन
करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में दी गयी एक दिवसीय व राज्य स्तरीय परीक्षा की तैयारी की जानकारी
सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता
पारम्परिक नौकरियों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार की सम्भावना
करियर काउंसलिंग एवं जॉब प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित चार दिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तीसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप में श्री मनीष कुमार पाण्डेय रहे |
कार्यक्रम के प्रथम सत्र को सम्बोधित करते हुए श्री मनीष पाण्डेय ने विद्यार्थियों को एक दिवसीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं जैसे प्राइमरी एलिज्बिल्टी टेस्ट (PET), उत्तर प्रदेश पुलिस, कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी), के द्वारा चयनित विभिन्न पदों जैसे पदों व सेवाएँ जैसे इनकम टैक्स अधिकारी, सीबीआई, एनआईए में पुलिस अधिकारी आदि की तैयारी की रणनीति से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी | इसके अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले गणित के प्रश्नों को कम से कम समय में मौखिक रूप से हल करने के शॉर्टकट तरीकों को भी बताया |
कार्यक्रम के दूसरे सत्र को डॉ० भुवन भास्कर श्रीवास्तव ने संबोधित किया, उन्होंने विद्यार्थियों को स्नातक के बाद रोजगार व करियर विकल्पों की सम्भावनाओं पर प्रकाश डाला| उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षक बनने, अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की विभिन्न सेवाएँ, कर्मचारी चयन आयोग से सम्बंधित सेवाएँ, सिविल सर्विसेज से सम्बन्धित सेवाएँ, चिकित्सा क्षेत्र से सम्बन्धित नौकरियों आदि के विषय में विस्तृत चर्चा की| इसके अलावा विद्यार्थियों को होटल मैनेजमेंट, मीडिया, एनीमेशन, पैरामेडिकल और फायर सेफ्टी जैसे क्षेत्रों में करियर की सम्भावनाओं की जानकारी दी |
इस अवसर पर डॉ० जमाल हैदर जैदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए | साथ ही लक्ष्य प्राप्ति के लिए ईमानदारी के साथ परिश्रम करना चाहिए |
सकारात्मक पहल..👍
ReplyDelete