शशि भूषण बालिका महाविद्यालय डिग्री कॉलेज,लखनऊ में बाल विवाह पर एक कार्यशाला का आयोजन
HTN Live
"मिशन शक्ति" अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 22.03.2021 को शशि भूषण बालिका महाविद्यालय डिग्री कॉलेज,लखनऊ में बाल विवाह पर एक कार्यशाला का आयोजन "राष्ट्रीय सेवा योजना" के अंतर्गत किया गया | मुख्य वक्ता सुश्री रागिनी सक्सेना, टेक्निकल रिसोर्स पर्सन,"नया सवेरा" प्रोजेक्ट, यूनिसेफ एवं श्रम मंत्रालय उत्तर प्रदेश, थी | जिन्होंने बाल विवाह जैसी कुरीति पर विस्तार से छात्राओं से चर्चा की तथा बाल विवाह संबंधी विभिन्न कारणों,एवं सरकार द्वारा इसको दूर करने के लिए उपलब्ध योजनाओं के बारे में भी बताया | उन्होंने कहा कि बाल विवाह हमारा बचपन छीनता है हमारे अधिकारों का हनन करता है |
सुश्री रागिनी सक्सेना ने बाल विवाह अधिनियम 2006, C.W.C.,S.J.P.U.,J.J.B.UP.S.C.P.C.R, बाल कल्याण समिति आदि विभिन्न संस्थाओं के बारे में छात्राओं को अवगत कराया तथा छात्राओं को अपने तथा समाज के प्रति जागरूक रहने का आवाहन किया | प्राचार्य डॉ अंजुम इस्लाम ने बाल विवाह जैसे गंभीर विषय पर छात्राओं को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया | राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजना श्रीवास्तव एवं डॉ रागिनी श्रीवास्तव ने छात्राओं को बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए शपथ दिलाई |कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं |
No comments