Breaking News

एक सप्ताह पूर्व मार्ग दुर्घटना में घायल सिपाही की इलाज के दौरान हुई मौत

HTN Live 

                   रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

इटियाथोक कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल श्रीमत नारायण (45) की लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत । साथी के आकस्मिक मौत की खबर पाते ही स्थानीय कोतवाली के समस्त स्टाफ में शोक की लहर दौड़ गई। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि बीते 16 मार्च को दोपहर के समय मृतक हेड कांस्टेबल श्रीमन नारायण आरक्षी मनीष कुमार के साथ जिला अस्पताल गोंडा कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए जा रहे थे कि गोंडा- बलरामपुर राजमार्ग स्थित बकठोरवा चौराहे के समीप अचानक पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवार नें जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया यहां डाक्टरों की टीम ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ के अस्पताल में इलाज के दौरान छठवें दिन शनिवार की शाम सिपाही ने दम तोड़ दिया।

No comments