अवध महोत्सव 2021 का समापन मंच से उठी अवधी माटी की सौंधी गंध
HTN Live
लखनऊ 21 मार्च।प्रदेश के पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग व उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के द्वारा आयोजित अवध महोत्सव 2021 के तीसरे दिन अकादमी परिसर गोमतीनगर में बाल एवं युवा मंच पर अवधी लिबास का प्रदर्शन से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ । तब्बसुम खान के निर्देशन मे लखनवी बेगम और नवाबो के रूप मे अहमदीया इस्लामिया कॉलेज के बच्चे मोनिस सिद्दिकी,vमो मोइन खान, फैसल मिर्ज़ा,vसुरेन्द्र रावत, मो. आरिफ,मो. सादिक मोनिस सीद्दिकी, मुस्कान इमरान, शहिस्ता बानो, तमन्ना अख्तर, लारेब नफ़ीस खुसूरत लिबासों में मंच पर उतरे । कानपुर से काव्या चतुर्वेदी, विनीत निगम नन्दिनी, शलिनी , वन्दना, वरन्या मेहरोत्रा, नव्या वार्ष्णेय ,रिद्धि और सिद्धि ने अवधी लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी ।
अवधी कहानी विधा मे कथा रंग की ओर से नूतन वशिस्ठ सत्य प्रकाश और आंशु गुप्ता के साथ अवधी कहानी आत्माराम का पाठ किया ।
बाराबंकी, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर के अमन सोनी, सुधांशु, पल्लवी निगम, अदिति वर्मा, देवांश, कुमुद पान्डेय, आनन्द, प्रीती परिहार, अम्बुज अग्रवाल, ने ठेठ अवधी लोक गीतों की प्रस्तुति से लोगो को आनन्द विभोर किया। श्रेया पान्डेय, तारा तिवारी, आरती तिवारी, आंशिका निगम ने अवधी पकवानों की खुशबू से लोगो को आकर्षित किया। विश्व कठपुतली दिवस पर अश्वित रतन, अजय, रिद्धी, सिद्धि, आश्रुत, अचिंत्य , सुभाग अवस्थी ने कठपुतली का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम संयोजिका ज्योति किरन रतन , ईशा रतन, मीशा रतन ने बताया कि अवध महोत्सव मे तीन दिनो मे 500 से अधिक प्रतिभागियो ने अपनी प्रतिभा के अनुरूप अवध की कला का प्रदर्शन विभिंन्न कला विधाओ के माध्यम से प्रदर्शित किया । पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र देते हुए आशीर्वचन दिया ।
No comments