Breaking News

एक माह पूर्व हुये व्लाइंड कत्ल का पर्दाफाश कर पुलिस ने तीन अभियुक्तो को जेल भेजा

HTN Live 


             लखीमपुर खीरी से देवेंद्र सिंह की रिपोर्ट

जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली सदर इलाके के ग्राम लाहौरी नगर  मे हुयी वीरपाल की हत्या की गुल्थी का पर्दाफाश कर पुलिस ने तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया ।
अभियुक्तो की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक वीरपाल का मोवाइल,हत्या मे प्रयुक्त लोहे की राड एवं वैटरी चालित स्कूटी को भी वरामद कर लिया ।
पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल ने इस ब्लाइंड कत्ल का पर्दाफाश करते हुये बताया कि गत 16 फरवरी को तोनो अभियुक्तो ने नशे मे आकर मृतक के सर पर लोहे की राड मार कर कत्ल कर दिया था 
तीनो गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध‌ सक्षम धाराओ मे मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेजा जारहा है 


No comments