निरन्तर लग रहै जाम मे फँसकर वाहन चालक व यात्री हो रहै परेशान
HTN Live
लखीमपुर खीरी से देवेंद्र सिंह की रिपोर्ट
मैलानी के पलिया रोड पर आमान परिवर्तन के चलते रेल्वे के कर्मचारियों व ठेकेदारो की लापरवाही के चलते नगर पलिया रोड पर स्थित रेल्वे क्रासिग पर किसी न किसी वाहन के फँसकर खराब होने दोनों तरफ आने वाले वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही जिससे लगभग दो घन्टे तक काफी लम्बा वाहनों का जाम लगा रहा जिससे वाहन चालकों के यात्रियों को भी काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा है मैलानी थाने की स्थानीय पुलिस व मीडिया कर्मियों ने कडी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया रेल्वे के अधिकारी व कर्मचारी सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने रहते है ।
No comments