Breaking News

बिना परमीशन सरकारी नियम व कानून को ताक पर रख कर चौकी क्षेत्र में नृत्य में परोशी जा रही अश्लीलता

HTN Live 


                पुलिस के पहुंचने पर मची भगदड

देवेंद्र कुमार लखीमपुर खीर

खीरी थानांतर्गत ओयल पुलिस चौकी क्षेत्र के लखीमपुर-सीतापुर हाईवे पर आर्यवत बैंक के पिछे कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग अश्लीलताओं फिल्मी गानों  के साथ देख रहे डांस के दौरान विवाद हाल॔की दुसरी घटना कस्बे के मोहल्ला कोतवाली में निकट नेशनल पब्लिक स्कुल के पास धर के बाहर खङी साइकिल को चोरों ने बनाया निशाना वही अश्लील नृत्यांगनाओं के साथ फिल्मी गाने पर लोगों ने लगाये गये कई ठूमके पर ठुमका।
 वहीं साइकिल चोरी की नई घटना की सुचना दी गई किसी कारण वस सुचना के काफी देर बाद समय का आभाव को देखते हुये उच्च अधिकारीयों के संज्ञान मे पहुंचते ही थाना खीरी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी ओयल इंचार्ज दिलीप कुमार प्रजापति द्वारा मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंच कर   अश्लील नर्तकियों का ङांस लोगों को पुलिस ने खदेङा।जिससे वहां भगदड मच गयी  वहीं मची आफरा तफरी के चलते कुछ कुर्सियां भी  क्षतिग्रस्त  हो गयीं ।
चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार प्रजापति ने मौके पर पहुंचकर नृत्य कर रही नर्तकियों को भी उनके निजी वाहन से भिजवाया ।

नोट ----- किसी भी खबर के लिए  ईमेल करे ---- ajeetsingh336@gmail.com  तथा हाव्टस ऐप्स नम्बर 9044517475  पर भेज सकते है

No comments