Breaking News

हरे नीम के पेड़ को अवैध रूप से काटने के आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई

HTN Live 


रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बैजपुर में उस समय विवाद की स्थिति पैदा हो गई जब एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के सहन दरवाजे पर लगे नीम के हरे व प्रतिबंधित पेड़ को जबरन काटा जाने लगा। वादी के विरोध करने पर विपक्षी गण गाली गलौज देते हुए मारने पीटने पर आमादा हो गए। प्रार्थी सुलेमान पुत्र मन्नान निवासी बैजपुर द्वारा इटियाथोक कोतवाली में दिए गए शिकायती पत्र में विपक्षी गण मुजफ्फर व मौजम पुत्रगण मुस्लिम हाफिज, पर घर के सामने लगे नीम के हरे पेड़ को काटने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की अपील की। प्रकरण को संज्ञान में लेकर जब तक स्थानीय पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची विपक्षियों द्वारा नीम के हरे पेड़ को काटा जा चुका था। इस बीच पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर मामले के निस्तारण का प्रयास तो किया गया लेकिन बेखौफ दबंगों के विरुद्ध अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई जिससे पीड़ित पक्ष हैरान व परेशान।

No comments