कोटेदारों के वजन मशीनों का डीएसओ ऑफिस में सत्यापन शुरू
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
डीएम मार्कंडेय शाही के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा कोटेदारो की वजन मशीनों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए डीएसओ वीके महान ने बताया कि सोमवार से जिला पूर्ति कार्यालय में बांट माप अधिकारियो के सहयोग से कोटेदारों के कांटो/ वजन मशीनों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। डीएसओ श्री महान ने जनपद के समस्त कोटेदारों को सूचित किया है कि वे लोग जिला पूर्ति कार्यालय में अपनी अपनी वजन मशीन/ कांटा लगाकर बांट माप विभाग से सत्यापित करा लें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वजन मशीन का सत्यापन ना कराने वाले कोटेदार के विरुद्ध डीएम के निर्देशानुसार एक्शन लिया जाएगा।
नोट ----- किसी भी खबर के लिए ईमेल करे ---- ajeetsingh336@gmail.com तथा हाव्टस ऐप्स नम्बर 9044517475 पर भेज सकते है
No comments