योगी जी के नेतृत्व में महिलाएं हो रही है सशक्त:महापौर
HTN Live
प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गए(reform,perform &transform) संबंधी कार्यों से जन सामान्य को अवगत कराए जाने हेतु जनपद स्तर पर प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनाँक 22/03/2021 को मिशन शक्ति के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री श्री बृजेश पाठक जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष के रूप में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी उपस्थित रही।
इस अवसर पर बोलते हुए महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने कहा कि हमारे यशश्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हमारे प्रदेश की महिलाएं सशक्त हो रही है।श्री योगी जी द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाएं लाभान्वित हुई है।
शारदीय नवरात्र से शुरू हुए मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं को स्वावलंबी, निडर और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों ऐसे कार्य किए गए जिनका बहुत ही सुखद परिणाम देखने को मिला है।
*गर्भवती महिलाओं का हुआ गोद भराई संस्कार एवं 6 माह पूर्ण कर चुके शिशुओं के हुआ अन्नप्राशन संस्कार*
आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती महिलाओं की गोद भराई संस्कार एवं 6 माह पूर्ण कर चुके शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार(बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग) द्वारा किया गया।कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों तथा बाल विकास पुष्टाहार एवं चिकित्सा विभाग द्वारा राज्य सरकार की महिला परक योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु स्टाल लगाया गया।
कार्यक्रम में श्री बृजेश पाठक जी एवं महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी द्वारा विभिन्न योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन,प्रधान-मंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम इत्यादि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/आवंटन पत्र वितरित किया गया।साथ ही मिशन शक्ति अभियान एवं कोरोना महामारी काल मे सराहनीय करने वाली महिलाओं(चिकित्सा,पुलिस,आशा बहु,आंगन बाड़ी कार्यकत्री,स्वयं सहायता समूह इत्यादि)को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महापौर संग राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मनोरमा शुक्ला जी,अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) श्रीमती गरिमा स्वरूप जी,अपर नगर आयुक्त श्री अमित कुमार जी सहित अन्य महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
No comments