Breaking News

लखीमपुर खीरी के जंगलों में लगातार हो रही बाघों की संदिग्ध मौतें

HTN Live 

वफर जोन और दुधवा के अधिकारियों की निष्क्रियता से खीरी में जंगल और जानवर असुरक्षित 

एक बार फिर लखीमपुर खीरी में बाघ की संदिग्ध हालात में मौत

लखीमपुर खीरी से देवेंद्र सिंह की रिपोर्ट
जनपद लखीमपुर खीरी के विश्व प्रसिद्व दुधवा अभ्यारण्य   की किशनपुर सेंचरी के सुल्तानपुर बीट के  नहर के किनारे  मिला टाइगर का शव।

खीरी में हो चुकी एक साल में डेढ़ दर्जन से ज्यादा बाघों और तेंदुओं की मौत

लापरवाह वन विभाग के अफसरों की संवेदनहीनता से तबाह हो रहे जंगल और मर रहे जानवर।
सुबह की घटना को देर शाम तक मीडिया से छुपाए बैठे रहे दुधवा के अधिकारी।
दुधवा के वन्य जीवों को सुरक्षित रख पाने मे डी डी और एफ डी हो रहे नाकाम।
लगातार हो रहीं बाघों की मौतों का जिम्मेदार कौन।
ऐसे होती रहीं बाघों की मौत। तो खाली हो जाएंगे खीरी के जंगल।
दुधवा के बेलरायां रेंज मे कुछ दिन पूर्व बरामद हुए थे टाइगर के अवशेष। मितौली के जंगल मे शिकारियों द्वारा फैलाए गए करंट से हुई थी बाघ की मौत। आखिर कब चलेगा दुधवा के लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई का चाबुक। डी डी व एफ डी से नहीं संभल रहा दुधवा टाइगर रिजर्व।
बाघों की कब्रगाह बनता जा रहा दुधवा टाईगर रिजर्व। 

No comments